Ind vs Aus : आखिर ओवर पर ऐसे आया रोमांच,6 गेंद में 19 रन चाहिए थे,ऐसे बदली कहानी,Video

 
g

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराकर अपनी चौथी जित हासिल कर ली है।धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला काफी  रोमांचक था। एक समय कीवी टीम जित के दरवाजे पर थी लेकिन एक रन आउट ने मुकाबले को बदल दिया।आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जित के लिए 19 रन की डरकर थी।आखिरी ओवर ऑस्ट्रेलिया की और से मिचेल स्टार्क लेकर आये थे।क्रीज पर जेम्स निशाम मौजूद थे जिन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से मुकाबले को बदलने का काम किया था। also read : भारत से हारकर भी वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर नहीं होगा इग्लेंड,जानिए पूरी डिटेल

h

आखिर गेंद पर कोई राण नहीं 
आखिरी गेंद पर लोकी फग्युर्सन रन नहीं बना सके और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 5 रन से जितने में सफल रहा।मैच में जेम्स निशाम ने अपनी बल्लेबाजी से महफ़िल लूट ली थी।उनकी बल्लेबाजी ऐसी थी जिसने मुकाबले में रोमांच पैदा कर दिया था।

h

ट्रेविस हेड बने मेन ऑफ़ द मैच 
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को उनकी 109 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था।हेड ने 109 रन की पारी खेली जिसमे 67 गेंद का सामना किया था।हेड ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे।डेविड वॉर्नर ने मैच में 81 रन की पारी खेली थी। दोनी ने तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलया ने 338 रन बनाये थे।