IND VS AUS : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को छह विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस का बयान आया सामने ,कहा ....

 
G

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को छह विकेट से गवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने रविवार को कहा की उनके ज्यादा बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे जोखिम भरे शॉट खेलने को लेकर सहज नहीं थे लेकिन स्पिनराओ से निपटने के लिए उन्होंने यह तरीका आजमाया। उप कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ कम से कम पांच ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी इस तरह के शॉट खेलने की कोशिश में कम उछाल वाली पिच पर गच्चा खाकर आउट हो गए। 

मिंस ने मैच के बाद सवाददाता सम्मेलन में कहा ,'मुझे लगा की उन्होंने भारत वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है।बल्लेबाजी आसान नहीं थी ,लेकिन शायद कुछ खिलाडी अपने तरीके से बैठक गए।कमिंस ने मन की इस तरह की पिचों पर सभी बल्लेबाज एक ही तरीके को नहीं अपना सकते।उन्होंने कहा हर बल्लेबाज के खेलने का एक तरीका होता है।मुझे नहीं लगता की कोई एक तरीका किसी परिस्थिति में सबको रस आएगा।दुर्भाग्य से हम में से कुछ क्रॉस बेटिंग वाले शॉट्स के साथ आउट हो गए ,जो शायद हमारा पंसदीदा तरीका नहीं है। 

F

कमिंस ने मन की इस पिच पर पहले बलबजि करते हुए उनकी टीम को 300 से ज्यादा राण बनाने चाहिए थे।उनका कहना है इस पर पीछे मुड़कर देखे तो 300 रन बनाना शानदार होता है। 260 ठीक ठाक स्कोर था लेकिन अगर हम वास्तव मैच पर पकड़ चाहते है तो पहली पारी में 300 रन बनने चाहिए थे।उन्होंने एक स्तर में नो विकेट गवाने पारर नराशा जताते हुए कहा यह निराशजनक है ,इस मैच में ही हमने नागपुर की दूसरी पारी की कहानी दोहराई।हम इस मैच के ज्यादातर समय अच्छी स्थति में थे लेकिन हमने आखरी में कम रन बनाये। ALSO READ : Ravindra Jadeja ने 5 बल्लेबाजों को दिखाई पवेलियन की राह, तोड़ा कपिल देव का पुराना रिकॉर्ड

कमिंस का आगे कहना है की श्रखला के दोनों मैचों में भारत के निचले कर्म ने बल्ले से जबरदस्त योगदान दिया और इसने मैच में बड़ा अंतर् पैदा किया पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल जबकि दूसरे टेस्ट में रविचंद्र अशिवन और अक्षर ने शतकीय साझेदारी की ,इन दोनों मैचों में अक्षर ने अर्धशतक जड़ा।