IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मे 10 विकेट से हराया,हार के बाद कप्तान रोहित का फूटा गुस्सा

 
j

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जित के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीता है।टीम इंडिया की लगातार दूसरे मैच मे शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर मे स्टार्क ने कहर बरपा दिया।गिल को पहले ओवर मे खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोडा।रोहित का कैच पहली स्लिप मे स्टीव स्मिथ ने लपका।अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच मे भी पहली गेंद पर आउट हुए थे।उन्होंने केएल राहुल को  नोवे ओवर मे पगबाधा आउट किया।रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्षं मे गया और नो ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था। 

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच मे भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर मे ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से शानदार जित हासिल की।पिछले मैच मे तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमे से चार पहले स्पेल मे लिए गए।यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है। 

h

हार के बाद रोहित शर्मा
अगर आप एक मैच हारते है तो यह सिर्फ निराशाजनक है। हमने बल्ले से कुछ खास नहीं कर दिखाया।बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। हम विकेट गवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे। शुभमन गिल के पहले ओवर मे ही आउट होने के बाद मेने और विराट ने तेजी से 30 - 50 रन बना लिए ,लेकिन फिर मेने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए।हमने लगातार दो विकेट गवाए जिससे हम बेक फुट पर आ गए। ऐसे मे वापस आना हमेशा कठिन होता है।आज का दिन हमारे लिए नहीं था। also read : जड़ेजा के शानदार कैच को देखकर परेशान हुए बल्लेबाज,आउट होने के बावजूद भी नहीं कर पा रहे है भरोसा

स्टार्क को लेकर रोहित ने दिया बयान 
स्टार्क एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है।वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे है।वह अपनी ताकत के अनुसार से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और गेंद को दूर ले गए।बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे। 


 


मिचेल मार्श को लेकर रोहित ने कहा 
जब पावर हीटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों मे से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करते है।जब पावर हीटिंग की बात आती है तो निक्षित तरीके से शीर्ष 3 और 4 मे।