IND VS AUS : टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 5 रनो से हराया,सेमीफाइनल में नहीं मिली,वर्ल्ड कप से बहार

 
g

आईसीसी टी 20 महिला WORLD CUP 2023 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है।केपटाउन में खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो टीम इंडिया को 5 रनो से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेटिंग करने का फैसला लिया।अब 26 फरवरी को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इग्लेंड या साऊथ अफ्रीका से होगी। 

सेमीफाइनल में 173 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी।टीम ने 3.4 ओवर में 28 रनो पर ही शुरूआती तीन विकेट गवा दिए थे।इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कोर ने 34 बॉल पर 52 और जेमिमा रोडिगरज 24 बॉल पर 43 रनो की बेहतरीन पारी खेली और टीम को संभाला। also read : वीमेंस टी 20 WORLD CUP फ़ाइनल में एंट्री करने उतरेगी टीम इंडिया,भारतीय ओपनर और कप्तान ने बढ़ाई परेशानी,अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदलेगी टीम

g

टीम इंडिया 167 रनो पर आकर रुक गयी 
टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4 विकेट गवाकर 172 रन बनाये थे।टीम के लिए बेथ मुनि ने 37 बॉल पर 54 रनो की पारी खेली।जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाये।सीखा पांडे ने 2 विकेट लिए जबकि दीप्ती शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली। 

भारतीय टीम ने 4 विकेट गवाकर 14.3 ओवर में 133 रन बना दिए थे।हरमन और ऋचा घोष क्रीज पर थी,तो यहाँ से लग रहा था की टीम आसानी से मुकाबला जित लेगी।लेकिन यही से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जित की कहानी लिखी और अगले 5 ओवर में टीम इंडिया के 4 विकेट चटकारा पूरा खेल ही पलट दी।वही 173 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 8 विकेट गवाकर 167 रन ही बना सकी।मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कोर ने फिफ्टी जमाई।उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनो की पारी खेली।