IND VS AUS : भारत को इन दो कंगारू किर्केटर्स से रहना होगा सावधान,ड्रीम 11 टीम में जरूर दे जगह,होगा लाभ

 
G

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में जब वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।दोनों टीमों  की कोशिश इसे जीतकर सीरीज को हासिल करना होगा।मुंबई में रोहित शर्मा की टीम ने बाजी मारी थी।भारत ने वो मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था।फिर विशाखापट्नम में ऑस्ट्रेलियाई घुरधरो ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हारा दिया।भारतीय बेटिंग बुरी तरह सेफ़लोप रही।इसी वजह से पूरी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गयी।इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।ड्रीम 11 खेलने के शौकीन फैंस भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कर रहे होंगे। 

चेन्नई वनडे में रोहित की टीम में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सवाल उठाए जा रहे है।ऐसा होना लाजमी भी है क्युकी सूर्य मुंबई और विशाखापट्नम दोनों ही वनडे मठो में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए।इसी कारण से टी 20 के हीरो को वनडे से बाहर करने की माँग की जा रही है।फैंस उम्मीद कर रहे है की सूर्य के जगह पर ईशान किसान को मौका दिया जाएगा।इसकी उम्मीद कम है। सूर्या को पूरी सीरीज में मौका देने के बाद ही उनके वनडे भविष्य पर कोई फैसला लिया जा सकता है। also read : विशाखापट्टनम में गुलाब देकर रोहित शर्मा को एक फ्रेंड ने अचानक से किया प्रपोज, कहा- 'मुझसे शादी करोगे

JJ

ड्रीम 11 टीम में मिचेल मार्श फैंस की पहली पसंद है। बीते मैच में उन्होंने जबरदस्त बेटिंग करते हुए भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।रोहित शर्मा,विराट कोहली,शुभमन गिल सभी फ्लॉप रहे। वही गिल जिस तरह की फ्रॉम में है उनकी ड्रीम 11 में जगह बनती है।