IND VS AUS : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक खास खिलाडी को खेलने का नहीं दिया मौका ,

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2023 के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके है।भारतीय टीम इनमे से 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक अपने एक खास खिलाडी को खेलने का मौका नहीं दिया है।ये खिलाडी पहली बार बार ही टीम इंडिया का हिस्सा बना है।लेकिन डेब्यू करने का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
टेस्ट सीरीज में एक मोके को तरसा
इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केस भरत और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है।लेकिन ईशान किशन इस सीरीज में अभी तक एक बार भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके है।बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ही टीम की पहली पसंद है ,लेकिन वह बल्ले से कमाल दीखाने में पूरी तरह नाकाम रहे है। also read : क्रिकेट के मैच में सिकंदर रजा ने इस तरह से लपका कैच,फैन्स बोल रहे है सुपरमैन
तीन टेस्ट मैचों में रहे फ्लॉप
केएस भरत इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 रण बनाकर प्लेबियन लोट गए थे।वही दिल्ली टेस्ट मैच में टीम में टीम को केएस भरत से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी ,लेकिन वह पहली पारी में 6 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे।वही टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएस भरत के बल्ले से नवाद 23 रन निकले। इंदौर टेस्ट में भी उनका खराब फ्रॉम जारी रहा है।केएस भरत इस मैच की पहली पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना सके। वही दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन ही निकले।ऐसे में आने वाले मुकाबले में उनकी जगह ईशान किशन टीम में दिखाई दे सकते है।
आखरी मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान,लोकेश राहुल,शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,केएस भर विकेटकीपर,ईशान किशन विकेटकीप,रविचंद्रन अशिवन,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,रविंद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,उमेश यादव और जयदेव उनादकट।