IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट में मैचों में टीम इंडिया के इस स्टार प्लेयर के जगह ले सकते है मयंक अग्रवाल, खौफ में ऑस्ट्रेलिया!

 
cvcv

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में खेली जानी वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भले ही टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन केएल राहुल अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली चार मैचों की इस सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जल्दी ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। आखिरी दो टेस्ट मैच इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में केएल राहुल का पत्ता काटने के लिए टीम इंडिया में उनके ही जिगरी दोस्त की एंट्री हो सकती है। यह खिलाड़ी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री की खबर सुनकर ऑस्ट्रेलिया की टीम में दहशत फैल जाएगी। 

राहुल का पत्ता काटने के लिए टेस्ट टीम में होंगी इस खिलाड़ी की एंट्री
आपको बता दें टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। नागपुर मैं खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह सिर्फ 20 रन बनाकर ही आउट हो गए बीसीसीआई जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकती है। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए वह टीम से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह एक ऐसे बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है जिसका बल्ला इन दिनों कहर मचा रहा है। यह खिलाड़ी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकता है। 

टीम में जगह पाने के लिए सबसे बड़े हक़दार
आपको बता दें ओपनर मयंक अग्रवाल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए मौका दिया जा सकता है। मयंक अग्रवाल  मेरठ में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। मयंक अग्रवाल ने इस मैच की पहली पारी में 239 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हो गए थे उनका रणजी सीजन बहुत ही शानदार साबित हो सकता हैं। जिस कारण वह टीम इंडिया में जगह पाने के लिए सबसे बड़े हक़दार हो सकते हैं। 

बल्ले से खेल सकते हैं तूफानी पारी
पिछले 11 महीने से मयंक टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर थे। अब मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना नाम दर्ज किया है। मयंक अग्रवाल को एक समय पर टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था और उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से की जाती थी। 

आखिरी के दो टेस्ट मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत , ईशान किशन सरफराज खान, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.also read : 
क्या आप भी जानते है विराट कोहली के बल्ले की कीमती कितनी है ??