IND VS AUS : मिचेल स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सूर्यकुमार यादव हुए LBW,स्टार्क ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले मे भारत को 10 विकेट से हरा दिया।टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हए 26 ओवर मे 117 रनो पर आउट हो गयी। जवाब मे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11 ओवरों मे 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। विशाखापट्नम मे मिली इस जित के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज मे वापसी कर ली है।वह पहला वनडे मुंबई मे हारा था।अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी है।अब तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई मे 22 मार्च को खेला जाएगा।
बात करे दूसरे वनडे मैच की दूसरे वनडे मैच मे मिचेल स्टार्क ने कहर बरपा दिया।स्टार्क ने पहले ही ओवर मे शुभमन गिल को आउट कर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया।लेकिन इसके बाद स्टार्क ने जो कमाल रोहित और सूर्यकुमार यादव को आउट करके किया।वह अनोखा था। टीम इंडिया की पारी के 5 वे ओवर की पांचवी गेंद पर स्टार्क ने सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित को आउट किया ,फिर अगली ही गेणश पर सूर्यकुमार यादव को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।स्टार्क ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर टीम इंडिया इंडिया के बल्लेबाजों क्रम की कमर तोड़कर रख दी।
सूर्यकुमार यादव लगातार 2 मैच मे गोल्डन डक का शिकार बने है।जिस गेंद पर सूर्य को स्टार्क ने आउट किया ,वह गेंद मिडिल स्टम्प की लाइन पर टप्पा खाई और सीधी रह गयी। यहाँ पर गेंद को अपने पोल मे देखकर ड्राइव शॉट मारने की कोशिश की लेकिन सीधे उनके पेड़ पर लग गयी। इसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की,अम्पायर ने अंगुली खड़ी कर दी। also read : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मे 10 विकेट से हराया,हार के बाद कप्तान रोहित का फूटा गुस्सा
इसके बाद सूर्य ने कोहली से डीआरएस लेने को लेकर बात की लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली को पता था यादव जी विकेट के समाने पकडे गए है।ऐसे मे उन्होंने उनको डीआरएस लेने की सलाह नहीं दी।सूर्य को निराश भाव के सतह वापस पवेलियन लौटते दिखाई दिए।
सूर्य के आउट होने पर कोहली हैरान रह गए थे। उन्हें यकीं नहीं आया की लगातार दो मैच मे सिरया गोल्डन डक का शिकार इस तरह से हो सकते है। पहले वनडे मैच मे भी सूर्य गोल्डन दाल पर LBW आउट गए थे।