IND VS AUS : अहमदाबाद टेस्ट में ये खिलाडी बनेगा ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द,अब ऑस्ट्रेलिया की हार पक्की !

भारत ऑस्ट्रेलिया के बिछ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भरत को 9 विकेट से करारी शिकस्त थी थी।चौथे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए जित हासिल करना आसान नहीं होगा।भारत के पास ऐसा ब्रहास्त्र है को अहमदाबाद टेस्ट जितने में टीम इंडिया काम आसान कर देगा।
ये खिलाडी बनेगा AUS के लिए सिरदर्द
यहाँ बात हो रही उस खिलाडी की जो अहमदाबाद की चिप पर जाते ही विरोधियो के खिलाफ और आक्रमण हो जाता है।इस खिलाडी के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसे आकड़े है जिसे देख कंगारुओं के खेमे में उथल पुथल मच जाएगी।ये खिलाडी और कोई नहीं बल्कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में टीम के साथ खेल रहे अक्षर पटेल है,उनके नाम इस मैदान पर 2 मैचों में 20 विकेट है।ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे मैच में पटेल अच्छी खासी समस्या पैदा कर सकते है।
अहमदाबाद में है बेहतरीन आकड़े
अक्षर पटेल के टेस्ट क्रिकेट में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेहतरीन आकड़े है।उन्होंने इस मैदान पर 22 मैच खेले है और 20 विकेट अपने नाम किए है।भारत दौर पर साल 2021 में इग्लेंड टीम आयी थी।दोनों के बिच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गयी है जिसके दो मुकाबले अहमदाबाद में जबकि दो चेन्नई में खेले गए थे।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए २ टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल ने अकेले ही धावा बोल दिया था। also read : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक खास खिलाडी को खेलने का नहीं दिया मौका
इनके नाम है सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड
अक्षर पटक के नाम अहमदाबाद में खेले गए किसी 1 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।अक्षर ने इग्लेंड के खिलाफ 2021 में तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट अपने नाम किए थे।पहली पारी में उन्होंने 6 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा मैच टेस्ट आसान नहीं रहने वाला है।