Ind vs Ban : टीम इंडिया का ऑल राउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या चोटिल,लगा झटका,मैदान से गए बाहर

 
l

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश से मुकाबला खेल रही है।यह मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है।मुकाबला में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।उसने अच्छी शुरूआती की है।इस बिच इंडिया को बड़ा झटका लगा है।ऑल राउंडर और तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए वे लगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए है।ऐसे में अब देखना होगा की वे दोबारा मैदान में लौटते है या नहीं। पंड्या बेक की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे।उन्हें सर्जरी तक करनी पड़ी। also read : बांग्लादेश के गेंदबाजों के बड़ा चैलेंज बना ''विराट बम'', कोहली को फॉर्म को देखकर चिंता में पड़े शाकिब

k

बांग्लादेश की पारी का 9 वा ओवर हार्दिक पंड्या डालने आये।तीसरी गेंद पर लिटन डांस ने स्ट्रेट ड्राइव किया।हार्दिक पंड्या गेंद रोकने के लिए अपना पैर बढ़ाया।लेकिन इस दौरान उनका एंकल मूड गया।इसके बाद फिजियो मैदान पर आए।इसके बाद पंड्या गेंदबाजी के लिए तैयार हुए,लेकिन वे ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे।इसके बाद वे मैदान के बाहर चले गए।इस बिच बीसीसीआई ने पंड्या को लेकर अहम जानकारी दी है।वे अब पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे।उनके खेलने का फैसला स्केन के बाद होगा। 

l

कोहली ने 3 गेंद में दिए 2 रन 
हार्दिक पंड्या ने ओवर में 3 ही गेंद फेक सके और 8 रन देकर मैदान के बाहर चले गए।उनकी जगह गेंदबाजी करने आए विराट कोहली ने 3 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन दिए।इस मुकाबले से पहले तक कोहली ने वनडे में 641 गेंद डाली थी और 4 विकेट लिया है।एक रन देकर 15 विकेट उनका बेस्ट पर्दशन रहा है।