IND VS ENG : भारत से हारकर भी वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर नहीं होगा इग्लेंड,जानिए पूरी डिटेल

 
h

वर्तमान चैम्पियन इग्लेंड जारी वर्ल्ड कप 2023 में मजाक का विषय बन गया है।किसी ने भी नहीं सोचा था की इग्लिश टीम का ऐसा हाल होगा की लगभग पांच मैचों के बाद यह टीम प्वाइंट्स टेबल में नोवे स्ताहन पर पहुंच जाएगी। इग्लेंड के पांच मुकाबलों में केवल एक ही जित हासिल की है।जबकि चार से उसे हार का सामना करना पड़ा है।इग्लेंड के इस हाल से टीम रोहित और करोडो भारतीय प्रशसंको की नजरे इग्लेंड के साथ संडे को खेले जाने वाले मैच पर लगी है।लेकिन मुकाबले का एक पहलु यह भी है अगर इग्लेंड लखनऊ में यह मैच हार भी जाता है तो इसके बाद भी यह टीम पूरी तरह वर्ल्ड कप 2023 से बहार नहीं होगा। also read : 

अगर भारत खेले जाने वाले मैच में इग्लेंड को हरा देता है तो इग्लेंड एक जित और आगे बचे तीन मुकाबलो के साथ आगे बढ़ेगा।ऐसे में इग्लेंड की टीम अधिकतम चार मुकाबले जित सकती है।भारत पहले से ही यह मानक पार चूका है और इग्लैंड़के अगले मुकाबले तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी चार चार मुकाबले जित चुके होंगे।अगर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी भी चार जित हो जाएगी।ऐसे में चार जित दर्ज करने वाली चार टीम हो जाएगी। . 

]

यहाँ से होगी नेट रन रेट की भूमिका 
लेकिन यहाँ परिणामो के ऐसे सयोजन है जो बताते है की केवल तीन टाइम इग्लेंड के प्वाइंट्स से आगे रह सकती है।ऐसे में रन रेट की भूमिका  खेल में आ जाएगी।अब यह देखते हुए की टुर्नाम्नेट के आधी याता से हम ज्यादा आगे नहीं है।यह हैरान करने वाली बात तो नहीं है ,एक नजरिया यह है की कोई टीम अपने अभियान का शुरूआती दो तिहाई हिस्से में मात खाकर भी होड़ में बनी रह सकती है। 

अगर इग्लेंड भारत से हारने के बाद अगले तीन मुकाबले जित लेता है ,तो उसके आठ हो जाएगी। आप यह कल्पना करे की भारत VS इग्लेंड मुकाबले से पहले हर टीम अंक हासिल कर लेती है ,तो इस स्थति बताये गए पहलु की इग्लेंड अंको के लिहाज से चौथे नम्बर पर रहने वाली टीम के बराबर पहुंच जाएगा।