IND VS ENG : भारत ने इग्लेंड को हराकर लगातार छठी जित की हासिल,रोहित शर्मा ने टॉप 4 में की जबरदस्त वापसी ,

 
rohit

रोहित शर्मा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम की मोर्चे से अगुवाई कर रहे है।कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी वह जलवा दिखा रहे है। हिटमैन के खिलाफ मुकाबले में गजब की बेटिंग की। इस विश्व कप में अपने दूसरे शतक से चूक गए।रोहित ने 101 गेंदों की मदद से 87 रन की बेहतरीन पारी खेली।इतना ही नहीं रोहित शर्मा मौजूद विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8 वे से चौथे स्थान  पर पहुंच गए है,वही विराट कोहली 5 वे से छठे नंबर पर खिसक गए है। 

भारत में इग्लेंड को 110 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार छठी जित हासिल कर विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। केएल राहुल 38 के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया।सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की बेहतरीन पारी खेली।इस जित के साथ टीम इंडिया ने 12 अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। 

team

एडेन मार्क्रम चौथे से पांचवे नंबर पर खिसके 
ऑस्टेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 6 पारियो में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 413 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा आल राउंडर रचिन रविंद 6 पारियो में 406 रन जुटाकर तीसरे नंबर पर है।रचिन ने अभी तक 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई है।वही पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 6 पारियो में 333 रन के साथ सातवे नंबर पर विराजमान है।