IND VS NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर World cup 2023 में दर्ज की ऐतिहासिक जीत,लगातार पांचवी जीत की हासिल

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार पांचवी जित हासिल की है।भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।न्यूजीलैंड ने धर्मशाला के मैदान पर 274 रन का लक्ष्य रखा,जिसे भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट गवाकर हासिल कर लिया।विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रन की बेहतरीन पारी खेली।उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में 20 साल बाद हराया है।लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही।कप्तान रोहित शर्मा 46 रन और शुभमन गिल 26 बनाए। पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। also raed : वॉन ने ऑर्थर के इस बयान का मजाक बनाया,रोहित के फैसले को सही बताया
इसके बाद कोहली ने तीन जरुरी साझेदारी की।उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 52,केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।अय्यर को ट्रेट बोल्ट ने 22 वे और राहुल को मिशेल सेंटर ने 33 वे ओवर में आउट किया।वही सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए। फिर कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मोर्चा संभाला।दोनों ने छट्टे विकेट के लिए 78 रन क पार्टनरशिप की।लेकिन कोहली छक्के मारने के चक्कर में विकेट गवा बैठे।जडेजा ने विजयी चुका लगाया।जडेजा 44 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद लोटे।
न्यूजीलैंड ने टॉस गवाने के बाद 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए।उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला था।न्यूजीलैंड क शुरुआत अच्छी नहीं रही।शमी ने 50 वे ओवर में न्यूजीलैंड ने दो और विकेट गवाए।उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर मिचेल को कोहली के हाथो कैच कराया।।