IND VS PAK : एशिया कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार विकेटकपर मोहम्मद रिजवान का बयान आया सामने

 
G

एशिया कप 2023 नजदीक है और करोडो फेंस को बेसब्री से टुर्नाम्नेट शुरू होने का इंतजार कर रहे है।उसमे भी सबसे ज्यादा इंतजार 2 सितंबर को होने वाले भारत पाकिस्तान का है।इस मुकाबले के लिए जहा रोहित एन्ड कंपनी बेंगलुरु नका में तैयार में व्यस्त है,तो पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जित कर आ रही है।जाहरी है की मुकाबला बहुत ही ज्यादा उच्च स्तरीय होने जा रहा है।इस मेगा मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात राखी है।पल्लेकल में खेले जाना वाला मुअकबला रिजवान का भारत के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला होगा।रिजवान से बातचीत का वीडियो स्टार स्पोर्ट ने अपने आधिकारिक टिवटरल हेंडल पर शेयर किया है। ALSO READ " वनडे वर्ल्ड को लेकर के कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान, कहा- ''मैं 2019 वर्ल्ड कप में बेस्ट फेज में था''

G

रिजवान का कहना है की ऐसा कप 2023 के लिए दोनों टीम मजबूत है।जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से नियंत्रित करेगी,जित उसी की होगी।पाक विकेटकीपर ने कहा की भारत ने एक अच्छी टीम तैयार की है और कुछ ऐसा ही हमारे बारे में भी कहा जा सकता है।उनकी अपनी ताकत और कमजोरिया है और कुछ ऐसा ही हमारे बारे में भी है।रिजवान का कहना है की यह दवाब वाला मुकाबला है और पूरी दुनिया इसे देख रही होगी।में जानता हु की किसी स्टार खिलाडी और नियमित अंतराष्टीय खिलाडी के बिच का अंतर् अनुभव है।जो भी टीम दबाव से बेहतर तरीके से निपटेगी वह जीतेगी। 

निक्षित तोर पर बात रिजवान ने एकदम सही कही है।यह बात साफ है की हमेशा ही इस मेगा मुकाबले में दोनों ही टीमों पर बहुत ज्यादा दबाव रहता है और मुकाबले से पहले ही टीवी पर जोर शोर से ऐड चलते है।इसी दबाव में मिडिया अलग ही रोल प्ले करता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है क्योकि मैच बहुत ही लंबे समय बाद हो रहा है। 

G

भारत और पाकिस्तान आखिरी बार पचास ओवर के मुकाबले में साल 2019 में इग्लेंड में एक दूसरे से भिड़े थे।इस मुकाबले में भारत जीता था ,जिसमे रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 40 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।इस बार टीम इंडिया सिर्फ नेट प्रेक्टिस के साथ मैदान पर उतरेगी ,जबकि पाकिस्तान सीरीज जीतकर कर आ रही है।ऐसे में पाकिस्तान टीम का कॉन्फिडेंस बेहतर होगा।