IND VS PAK : अगर रिजर्व डे वाले दिन बारिश के कारण से रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा,भारत कैसे पहुंचेगा एशिया कप फ़ाइनल में,जानिए

भारत और पाकिस्तान के बिच सुपर 4 में मुकाबला कोलबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया।बारिश के कारण मैच सस्पेंड कर दिया गया है। अब मुकबला रिजर्व डे यानि सोमवार को खेला जाएगा।रिजर्व डे के दिन मुकबला वही से शुरू होगा जहा मैच को बारिश के कारण से रोक दिया गया था।रिजर्व डे 11 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई गई है।अगर रिजर्व डे वाल दिन भी बारिश हुई तो क्या होगा।आपको बता दे की भारत - पाकिस्तान मुकाबले के लिए केवल एक ही दिन का रिजर्व डे रखा है।अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हई तो भारत के लिए मामला बिगड़ सकता है। also read : जसप्रीत बुमराह के पिता बनने में शाहीन अफरीदी ने दिया खास गिफ्ट, देखिए वीडियो
अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई और मैच को रद्द करना पड़ा तो दोनों को एक एक अंक से ही संतुष्ट करना होगा।ऐसे में पाकिस्तान की टीम को लाभ हो जाएगा।पाकिस्तान ने सुपर 4 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया है।ऐसे में सुपर 4 में पाकिस्तान के पास 3 अंक हो जाएगे और भारत के पास एक ही अंक रहेगा।ऐसे में भारत को फ़ाइनल में अपनी जगह बनानी है तो बांग्लादेश और श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा।वही सुपर 4 में बांग्लादेश की टीम दोनों मैच हार चुकी है।सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम एक एक मुकाबला जित चुकी है।ऐसे में टीम इंडिया को सुपर 4 में मिली एक भी हार टीम को फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ सकती है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लोटे।रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए जिसमे छह चोक और चार छक्के शामिल थे।गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चोक लगाए।दोनों ने सिर्फ 100 गेंदों में 121 रन बनाए।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीद ने अतीत में रोहित हसर्मा को परेशान किया है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे।