IND vs PAK : अगले मैच के दौरान भी लगाए जा रहे है बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी

 
xzx

हाल ही में 2 सितम्बर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच रद्द कर दिया गया था। ऐसे में सुपर 4 मुकाबले को लेकर किसी भी तरीके से मुकाबले में खलल न आए इसे लेकर वेन्यू को बदलने पर चर्चा की जा रही है जिसे बाद में ख़ारिज कर दिया गया। बारिश के समय में जहां दक्षिण-पश्चिम मानसून का अंत है, श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अधिक वर्षा होती है। वहीं पिछले सफ्ताह पश्चिमी इलाको में अधिक बारिश हुई है वहीं पश्चिमी प्रांत में थोड़ी बारिश हो सकती है लेकिन, 9 सितंबर के बाद धूप और बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश बहुत कम होगी। 

श्रीलंका के मौसम विभाग की तरफ से आई रिपोर्ट के मुताबिक बता दे, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके ने पीटीआई टीवी से कहा कि 9 सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा। और भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होने जा रहा है। 

टीम इंडिया 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा। जबकि फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है। अधिकारी ने कहा ,‘‘ साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है। पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी। ''also read : VIDEO : जीत के करीब पहुंचकर भी सुपर फॉर से चूक गयी अफगानिस्तान, जानिए हार का कारण ?