IND VS PAK : भारतीय टीम में इस खिलाडी की होगी वापसी,सामने आय अपडेट

 
G

श्रीलंका में अभी एशिया कप के मुकाबले खेले जा रहे है।इस महाद्वीपीय क्रिकेट टुर्नाम्नेट के सुपर 4 में भारत के अलावा पाकिस्तान,श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई।टीम इंडिया का सुपर 4 राउंड में पहला मैच चिर प्रतिद्बंदी पाकिस्तान से होना है।इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। ALSO READ : भारत पाकिस्तान के मुकाबला कल,बुमराह वापसी के लिए तैयार,इन खिलाड़ियों का फ़ाइनल इलेवन का हिस्सा बनने में असंजस

कोलबो में है महामुकाबला 
भारत और पाकिस्तान के बिच क्रिकेट मैच को ग्रेटेस्ट राइवलरी में गिना जाता है।इन दोनों टीमों के बिच किसी भी मैदान पर क्रिकेट मैच होता है तो बड़ी संख्या को लोग मौजूद होते है।आज संडे 10 सितंबर को भी ऐसा माहौल कोलबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में देखने को मिलेगा। जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में आमने सामने होगी।यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 

G

इस खिलाडी की होगी वापसी 
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाडी की वापसी हुई है जो चोट के कारण काफी समय से मैदान से दूर था।यह खिलाडी केएल राहुल है।केएल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान चोटिल हो गए थे।फिर उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद टीम में वापसी की।वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा है।ऐसे में अब देखना होगा की राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। 
 
राहुल को प्लेइंग इलेवन  11 में जगह बनाने के लिए किसी एक खिलाडी को टीम से बाहर होना होगा। ऐसे में 1-2 ऑप्शन सामने नजर आते है। ये बहुत कुछ राहुल की बेटिंग पोजीशन पर निर्भर है। अगर राहुल और रोहित ओपनिंग करते है तो पूरा बेटिंग आर्डर बदल जाएगा।अगर राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते है तो ऐसे में ईशान किशन या श्रेयस अय्यर को अपनी जगह गावनि पड़ेगी।श्रेयस ने भी चोट के बाद मैदान पर वापसी की है।उन्हें एक ही मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला।ऐसे में उन्हें ज्यादा परखा नहीं गया है।अगर राहुल इस स्पॉट पर खिलाए जाते है तो ईशान की जगह बच सकती है।वह नंबर 5 पर ही रहेंगे।जिसके कारण उनका फॉर्म में होना है।