IND VS SL : कोहली और रोहित ने मिलकर ODI में रचा नया विश्व रिकॉर्ड,किया ऐसा कारनामा

 
G

एशिया कप में सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया दोनों बल्लेबाजों ने वनडे में 5000 रनो की पार्टनरशिप करने का कमाल कर दिखाया है।ऐसा कर दोनों बल्लेबाज वनडे में सबसे तेज बतौर जोड़ी 5 हजार रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए है।दोनों ने केवल 86 वनडे पारियो में बल्लेबाजी करते हुए जोड़ी 5 हजार रन की पार्टनरशिप करने का कमाल कर दिखाया है।दोनों का यह कारनामा वनडे में बटोर जोड़ी एक विश्व रिकॉर्ड है।ऐसा कर इन दोनों ने मिलकर गार्डन ग्रीनिज और डेसमंड हंस के रिकॉर्ड को तोडा है। ALSO REA D: भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई,रोहित के 10 हजार वनडे रन पुरे

J

दूसरी और वनडे में बटोर जोड़ी सबसे ज्यादा रनो की साझेदारी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सोरावगांगुलाई के नाम है।दोनों ने मिलकर वनडे में कुल 8227 रनो की पार्टनरशिप की थी। 

बता दे की कोहली और रोहित ने मिलकर अबतक वनडे में 62.47 के औसत के साथ आपस में मिलकर 18 बार शतकीय साझेदारी की है तो वह 15 अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है।इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी साझेदारी आल 2018 में आई इस जोड़ी ने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 323 रनो के कठिन लक्ष्य का पीछा करने के लिए 246 रनो की साझेदारी करने का कमाल दिखाया है। 

वही श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात की जाए तो इस मैच में कोहली ज्यादा रन नहीं बना पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए।तो वही दूसरी और रोहित ने 53 रनो की पारी खेली।