IND vs SL : 9 विकेट के नुकसान पर 185 के पार टीम इंडिया, वेललेज ने चटकाए पूरे 5 विकेट

 
zcc

आज एशिया कप 2023 का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है रोहित और शुभमन गिल ने काफी अच्छी ओपनिंग की है हालाँकि 80 के स्कोर पर शुभमन 19 रन बनाकर के आउट हो गए है वहीं रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगा दी है हालाँकि शुभमन के बाद में भारत के 3 विकेट 10 रनों में गिर गए। इसके बाद में राहुल और ईशान अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे है वहीं ईशान किसान और हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए है। 

वहीं बारिश की बात करे तो इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम का पूर्वानुमान है कि शाम 6 बजे के बाद बारिश की आशंका करीब 34 प्रतिशत ही रह जाएगी। ऐसे में कुछ ओवर्स की कटौती के साथ यह मैच हो सकता है।

IND vs SL ODI: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 165 वन डे मैच खेले जा चुके है। इनमे से 96 मैच भारत ने जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबलों में बाजी मारी है। दोनों के बीज 11 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं जबकि 1 मैच टाई भी रहा है। एशिया कप की बात करें तो एशिया कप के वनडे फार्मेट में दोनों 20 ज्यादा बार एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी है और दोनों के बीच एशिया कप वनडे का लास्ट मैच 2014 में खेला गया था।

कोलंबो का मौसम-पिच रिपोर्ट
आपको बता दे, 12 सितंबर को कोलंबो में भी बारिश की करीब 84 % अनुमान लगाए जा रहे है। यहां का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है। वहीं शाम 6 बजे के आसपास बारिश की आशंका सिर्फ 35 % तक अनुमान लगाया जा रहा है जहां तक पिच की बात है तो कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन बनाए थे। लेकिन श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है, इसलिए कंपीटिशन टफ होने की पूरी संभावना है।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन 
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललागे, महीश तीक्षाना, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना। also read : 
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टिक किए ये बॉक्स ,