भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने कहा ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जित सकता है,अपनी टीम को भी बेक करुगा

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अशिवन ने अपने यूटुब चैनल पर कहा मुझे पता है दुनियाभर में क्रिकेट फॉलो करने वाले एक्सपर्ट्स हमेशा ही भारत को फेवरेट बताते जा।सभी एक्सपर्ट्स और बाकि देशो के क्रिकेटर इस स्टेटजी को इचछ टुर्नाम्नेट से पहले इस्तेमाल करते है।वो इस स्ट्रेटजी से अपने देश की टीम से प्रेशर हटा कर हम पर डालते है।रविचन्द्रन अश्विन ने 8 अगस्त को अपने यूटुब चैनल पर वर्ल्ड कप को लेकर एक वीडियो शेयर किया।इसी वीडियो में उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप प्लान पर बात की।
ऑस्ट्रेलिया और भारत को फेवरेट बताया
36 साल के अश्विन वर्ल्ड कप पर बोले ,ऑस्ट्रेलिया पावरहॉउस है ,वो कप उठा सकते है।टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में एक वनडे मुकाबला गवाना पड़ा ,लेकिन हमे टीम इंडिया को बेक करना चाहिए,उन्हें बिना प्रेशर के वर्ल्ड कप खेलने भेजना चाहिए।आश्विन ने वैसे तो वर्ल्ड कप जितने के लिए भारतीय टीम का स्पोर्ट किया है,लेकिन उन्होंने अपने चैनल पर ये भी कहा की अगर टीम इंडिया कप नहीं जित पाई तो फैंस को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
अश्विन ने 18 महीने पहले आखिरी वनडे खेला था
रविचंद्रन अश्विन इचछ टेस्ट बॉलर्स की रेकिंग में नंबर 1 बॉलर है।उन्होंने भारत के लिए तीनो ही फॉर्मेट के वर्ल्ड कप खेले है ,वह पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे,लेकिन वह वनडे वर्ल्ड कप में 2 ही बार 2011 और 2015 में भारत से खेल सके।उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला भी 21 जनवरी 2022 को साऊथ अफ्रीका में उसके खिलाफ खेला था।तब उन्हें टीम इंडिया की वनडे टीम में प्राथमिकता नहीं दी गई।