भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 270 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी।कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतर शुरुआत की।रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए तो वही शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 37 रन बनाए। रोहित और गिल के विकेट के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी संभाली और एक अच्छा अर्धशतकीय साझेदारी की।
विराट कोहली ने 72 गेंदों में 54 रन बनाए ,लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद अक्सर पटेल बल्लेबाजी करने आए और 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।उसके बाद हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली।लेकिन विराट कोहली भी आउट हो गए है। विराट ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
The game has turned 😲
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Ashton Agar snares Virat Kohli and Suryakumar Yadav off consecutive balls!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/Ea4p9H9lc3
The game has turned 😲
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Ashton Agar snares Virat Kohli and Suryakumar Yadav off consecutive balls!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/Ea4p9H9lc3
भारतीय टीम के लिए विराट के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और एश्टन आगर के 36 ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।अब सुरकुमार यादव तीन वनडे मैचों की सीरीज में लगातार शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है और लगातार तीन वनडे मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले छठ्ठे भारतीय खिलाडी बने। जानकारी के लिए बता दे की सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए हो।