टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आते ही भारतीय टीम ने रचा इतिहास,अब तीनो फॉर्मेट में बनी नंबर 1

 
g

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जितने के बाद भारत ने नए ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान काबिज हुई है।रोहित शर्मा एंड कंपनी के वर्तमान में 115 अंक है जो दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम से 4 अंक ज्यादा है,तीसरे नंबर पर इग्लेंड वर्तमान में 106अंको पर है ,लेकिन उनके पास १६ फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी स्थति में सुधार करने का एक मौका होगा।भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में खेल के तीनो फॉर्मेट में रैंकिंग में शीर्ष पर है। also read : विमेंस T20 वर्ल्ड कप : भारत V/S वेस्टइंडीज मैच आज, जानिए वेदर रिपोर्ट एंड पिच कंडीशन

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अशिवन दूसरे नंबर पर,जडेजा ने भी लगायी लंबी छलांग 

भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अशिवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए शुरूआती टेस्ट में आठ विकेट लेने के बाद अंतराष्टीय क्रिकेट परिषद पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है।घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले बाए हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा 16 वे नंबर पर पहुंच गए है।जडेजा अपने फरफनमौला खेल ई बदौलत इस मुकाबले में में ऑफ़ द मैच बने थे।

 g

अशिवन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर ग्वासकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे जिसे भारत ने तीन दिन के अंदर 132 रन से जीता था।अशिवन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।36 साल का यह गेंदबाज रेंकिग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस से 21 रेंटिंग अंक पीछे है।जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिए।आपको बात दे की बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शकीय पारी खेलने का लाभ हुआ और वह 10 वे  से आठवे पायदान पर पहुंच गए। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार दुर्घटना के कारण बाहर चल रहे है।वह सातवे नंबर पर है। .

 इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्बाजा ने दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकानी पड़ी।वॉर्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान निचे 20 वे नंबर पर आ गए है।भारत के हरफनमौला खिलाडी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह नंबर की छलांग लगाकर सातवे नंबर पर पहुंच गए।उन्होंने शुरूआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस परूप में उनका सर्वोच्च है।