रेणुका सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी क्रिकेट टीम की शानदार गेंदबाज रेणुका सिंह की-

 
.

जल्द ही देश की बेटियां आईपीएल भी खेलने वाली हैं। क्रिकेट टीम की शानदार गेंदबाज रेणुका सिंह की। वो अपनी गेंदबाजी से हर टीम के छुट्टी कर देती हैं। 

 पर्सनल लाइफ में कई समस्याएं देखीं

3 साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन होना कुछ ऐसा था जिसने रेणुका की लाइफ और उन्हें काफी प्रभावित किया। रेणुका सिंह की मां एक इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि परिवार ने बहुत आर्थिक तंगी का सामना किया है लेकिन उसका प्रभाव कभी भी रेणुका के खेल पर नहीं आने दिया। वहीं रेणुका ने भी अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी जिसके कारण वो आज इतना नाम बना पाई है।

रेणुका के खेल की शुरुआत 

कई बार रेणुका घर रोते हुए भी लोटती थीं क्योंकि बच्चे उन्हें गेंद-बॉल ना होने पर खेलने नहीं देते थे। धर्मशाला में रेणुका ने  क्रिकेट एसोसिएशन विमेंस एकेडमी ज्वाइन की और खूब मेहनत जारी रखी। शुरुआत में रेणुका टेनिस बॉल से लड़कों के बीच क्रिकेट खेला करती थीं। इस दौरान उनके चाचा ने रेणुका का जजबा देखा और उन्हें  धर्मशाला ले जाने का फैसला लिया। रेणुका ठाकुर की मेहनत का ही फल है ताकि उन्हें आरसीबी ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। अब वह आईपीएल के के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करती नजर आएंगी।