IPL 2023 : 17 गेंद पर 28 रन 2 छक्के,विराट कोहली ने Jofra Archer के ऐसे उड़ाए छक्के

आईपीएल 2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 49 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद पारी खेली।अपनी बेहतरीन पारी में कोहली ने 6 चौके,5 छक्के लगाए।विराट ने 167.35 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर आरबीसी को जित दिलाने में अहम किरदार निभाया।कोहली ने अपने कप्तान फाक डु प्लेसी के साथ मिलकर 148 रन की साझेदारी की। मैच में असली मजा उस समय देखने को मिला ,जब ज्रोफा आर्चर और विराट कोहली का आमना सामना हुआ।
दो बेस्ट क्रिकेटर के बिच हुई इस जंग में बजी कोहली ने मारी। कोहली के खिलाफ फ्रोफा ने मैच में कुल 17 गेंद फेकि ,जिसपर विराट ने 28 रन बनाए।कोहली ने आर्चर के खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाए।कोहली ने ज्रोफा आर्चर के खिलाफ 165 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर महफ़िल लूट ली।
आर्चर तीन साल से पहली बार आईपीएल में वापसी कर रहे थे ,उन्होने आखिरी बार 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में खेला था मि ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में आर्चर को खरीदा था।साल 2022 के आईपीएल में आर्चर चोटिल थे और वो आईपीएल नहीं खेल पाए थे।ऐसे में इस बार जब आईपीएल में वापसी हुई तो उनसे मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीद थी।
आरबीसी के खिलाफ मैच में आर्चर ने 4 ओवरों की गेंदबाजी की और 33 रन दिए।आर्चर और कोहली के बिच हुई पहली जंग मेंविरत ने बजी मार ली है। इसके बाद दोनों टीमों के बिच एक मैच और खेला जाएगा।अब दूसरे मैच में देखना होगा की आर्चर कोहली के खिलाफ अपना कमाल दिखा पाते है या नहीं।