IPL 2023 : बुधवार को हुए मुकाबले के बाद धोनी की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों पर काशी विश्वनाथ ने थोड़ी चुपी

 
xcxc

बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम गेंद पर जीत के लिए इसके को 5 रन की जरूरत थी लेकिन धोनी उस गेंद पर केवल एक रन बना सके। और उनकी टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में धोनी दो रन नहीं भाग सके। मैच के बाद में वह लंगड़ाते हुए नजर आए। ऐसे में सोशल मीडिया के ऊपर धोनी का लंगड़ाकर चलने वाला वीडियो वायरल हो गया और उनकी फिटनेस और आगे के मैचों में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे।

राजस्थान के खिलाफ धोनी के घुटने में लगी थी चोट
ऐसे में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने धोनी की फिटनेस पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए है और तस्वीर भी साफ कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि धोनी आगे के मैचों को पूरी जोश और लगन के साथ में खेलते हुए नजर आएंगे। बुधवार को उनके घुटने में चोट लगी थी। बुधवार को ही धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने उतरे थे।

क्या अगले मैचों में खेलेंगे धोनी 
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी की फिटनेस पर अपडेट जारी करते हुए कहा, वो खेलेगा। ये सच है कि उनके घुटने में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने इसकी हमें चोटिल होने के रूप में जानकारी नहीं दी है।' माना जा रहा है कि धोनी शत प्रतिशत फिट नहीं होने के बावजूद चेन्नई के लिए मैदान में उतरेंगे। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वो चोटिल होने का बावजूद आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे अगले तीन मैच
रिपोर्ट के मुताबिक बता दे, बेन स्टोक्स के फिट होने में हाल समय लगेगा। उनके अगले तीन मैचों में भी वह खेल नहीं पाएंगे। CSK के CEO  का कहना है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह फिट होने में फिलहाल एक सप्ताह और लगेंगे। माना जा रहे है कि अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनकी बांए पैर की एड़ी में चोट लग गई थी। also read : 
CSK VS RR : धोनी जडेजा की तूफानी पारी के बाद भी घर में हारी CSK,राजस्थान ने तीन रन से हराया