IPL 2023 : RCB के खिलाफ हार से निराश हुए एडेन मर्कराम,फूटा गुस्सा,कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया है।इस मुकाबले में RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से हरा दिया।ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मर्कराम ने गुरुबार कको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आठ विकेट की जित के बाद कहा की उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की ,लेकिन मोके पर पूरा फायदा नहीं उठा सके।आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी के बीच पहले विकेट के 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जित हासिल कर ली। also read : RCB ने SRH को 8 विकेट से हराया,विराट कोहली के शतक बाद दिया बयान,कही ये बात
सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन के तेजतर्रार शतक और मर्कराम के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हरि ब्रुक के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाये थे।
मर्कराम ने मैच के बाद कहा ,'मुझे लगता है की हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मोके का पूरा लाभ नहीं उठा सके।शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गयी हो।मर्कराम ने कहा की वह निराश है की क्लासेन के लिए मैच नहीं जित पाए।उन्होंने कहा हेनरिक के लिए मैच नहीं जित पाए जिन्होंने आज जबरदस्त बल्लेबाजी की।
सनराइजर्स के कप्तान का कहना है की कोहली और डिप्लेसि की साझेदारी ने मैच तक पहुंच से दूर कर दिया।उनका कहना है ,फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उमीदे खत्म कर दी।मर्कराम ने सत्र के अपने आखिरी घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे प्रशसको की भी सराहन की। समर्थन ना केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा था।अफ़सोस है की हम उन्हें जित नहीं दिला सके ,लेकिन उनका धन्यवाद।