IPL 2023 : आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह धोनी को देख इमोशनल हुए,छुए माहि के पैर

 
M

आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है।आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने गानो से फैंस का दिल ही नहीं जीता बल्कि कुछ ऐसा भी किया जिसकी फोटोज देखकर फैंस गदगद हो गए है।आपको बात दे की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जब धोनी स्टेज पर अरिजीत सिंह के नजदीक पहुंचे तो सिंगर अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए और धोनी के पैर छू लिए।धोनी के प्रति अरिजीत सिंह का यह प्यार देखकर फैंस गदगद है और सोशल मिडिया पर इस फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है।अरिजीत सिंह ने आईपीएल सेरेमनी में अपने गानो से समा बांध दिया था,लेकिन जब धोनी का आगमन आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में हुआ तो फिर फैंस की खुशी सातवे आसमान पर पहुंच गयी थी। also read : रश्मिका मंधाना का डांस देखकर खुद को नहीं रोक पाए सुनील गावस्कर, कुर्सी पर बैठे बठे झूमने लगे

null


 

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया।शुभमन गिल के अर्धशतक से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को यहाँ चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया।सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पपीचा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल की जो इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में उसकी तीसरी जीत है।इस मैच के गिजऱत टाइटंस के राशिद खान ने कमाल किया और 2 विकेट लिए ,इसके अलावा उन्होंने 3 गेंद पर 10 रन बनाए जिसने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया था।