IPL 2023 : रोहित के लिए धोनी ने बनाई यह रणनीति,ऐसे किया आउट कमेंटेटर के भी उड़े होश,वीडियो

आईपीएल 2023 के 49 वे मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया।इस मैच में भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे।रोहित शर्मा आप खाता खोले बिना ही लोट गए।जिस तरह से धोनी की रणनीति के आगे रोहित फेल हुए,वही फैंस और कमेटेंटर के लिए हैरानी भरा था।रोहित इस मैच में ओपनिंग करने नहीं आये थे।वह नबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए। जिस समय रोहित क्रीज पर आए उस समय धोनी ने दिमांग लगाया और हिट में के लिए चक्र्व्यू की रचना की। धोनी जानते थे की रोहित इस समय फॉर्म में नहीं है।ऐसे में वो रन बनाने के लिए कोई न कोई तरीका निकालने की कोशिश करेंगे।ऐसे में धोनी ने रणनीति के तहत कुछ ऐसा किया जिसने तोहफे में रोहित शर्मा का विकेट लेकर दिया।
तेज गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपर स्टंप से दूर रहते है लेकिन इस बार धोनी ने प्लान बनाकर रोहित को गच्चा देखने का फैसला किया। धोनी तेज गेंदबाज के खिलाफ स्टंप के नजदीक आकर खड़े हो गए जैसा की स्पिनर के खिलाफ विकेटकीपर स्टंप के नजदीक आकर खड़े हो जाते है।धोनी की इस रणनीति को रोहित अच्छा तरह से भाप नहीं पाए और तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की और जडेजा को आसान सा कैच थमा बैठे।रोहित 3 गेंद पर बिना रन बनाये आउट हो गए। also read : WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में यह खिलाडी होगा शामिल !,
स्टंप के पास आकर धोनी ने रोहित को आगे बढ़कर शॉट मारने से रोक दिया था। ऐसे में हिट में प्रेशर महसूस करते दिखाई दिए।इसी कारण से शॉट चयन करने में रोहित ने गलती कर दी और एक आसान सा कैच जडेजा को शार्ट थर्ड मेन पर थमा बैठे।
वही रोहित 0 पर आउट हुए तो साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड को अपने नामा करने में सफल रहे। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।16 दफा रोहित आईपीएल में 0 पर आउट हुए है।ऐसा कर हिट मेन अब दिनेश कार्तिक से आगे निकल गए है।कार्तिक 15 बार आईपीएल में 0 पर आउट हुए है।
👉MSD comes up to the stumps 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7
👉MSD comes up to the stumps 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7