IPL 2023 : राजस्थान के इस खिलाडी पर फैंस बुरी तरह बरसे,जाने प्रदर्शन और कुल कमाई

 
G

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में संडे को राजस्थान रॉयल्स ने प्रतियोगिता में अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बहुत बड़े संतर से हरा दिया।रनो की बारिश के बिच राजस्थान के शीर्ष थ्री बल्लेबाज टूटकर बरसे।जोस बटलर,संजू सैमसंग और यशस्वी जायसवाल ने जमकर हैदराबादी बोलरो की धुंए करते हुए अर्धशर्तक बनाए और नतीजा यह रहा की राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 203 का स्कोर खड़ा किया ,लेकिन उसके कुछ स्टार बल्लेबाज रास्ते में भी निपट गए।इसमें देवदत्त पडिककल और रियान प्राग शामिल रहे ,लेकिन प्रशसको का गुस्सा पराग पर बुरी तरह फूटा। ALSO READ : आईपीएल से बाहर हुए बुमराह इस इवेंट में हुए शामिल, फोटोज देख फैंस कर रहे है ट्रोल

HH

ऐसा रहा पीछा प्र्दशन 
जब कमेंट ऐसे हो रहे है तो रियान पराग का इतिहास भी जानना जरुरी है।रियान साल 2019 में आईपीएल का हिस्सा है और अभी तक खेले गए 48 मैचों में उन्होंने 16.53 के औसत से 229 रन बनाए है।स्ट्राइक रेट उनका 124.76 का रहा है।यह आकड़े टी कमेंट की पुष्टि करते है और तब बात बॉलिंग की आती है ,तो इतने ही मैचों में उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट है।ऐसे में उन्हें बॉलर भी नहीं कहा जा सकता है। 

पिछले पांच साल की कमाई जाने 

रियाज पराग पिछले पांच सालो में आईपीएल से आठ करोड़ बीस लाख रूपये की कमाई कर चुके है।यानि यह की हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रूपये से ज्यादा हुई,लेकिन परफॉर्मेंस जब ऐसा रहा तो पंडितो ने कहना शुरू कर दिया की न वह बल्लेबाज है और न ही गेंदबाज।