IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने केन विलियम्सन की जगह इस ऑलराउंडर खिलाडी को किया शमिल,भारतीय गेंदबाओ की जमकर की कुटाई

 
ff

आईपीएल 2023 का जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा था। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ब्राउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे।विलियम्सन की चोट काफी गभीर थी ,जिसके कारण उन्हें पूरा टुर्नाम्नेट से बाहर होना पड़ा।वही अब गुजरात टाइटंस ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।गुजरात ने केन विलियम्सन की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंड दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है।दासुन शनाका हाल ही में भारत दौरे पर अपना जलवा भिखेर चुके है। also read : यह है IPL में सबसे अधिक नो बॉल डालने वाले गेंदबाज, लिस्ट देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

कैच लेने के दौरान चोटिल हुए थे विलियम्सन 

गुजरात और चेन्नई के बिच आईपीएल 2023 का पहला मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल की।शुभमन गिल गुजरात की जीत के हीरो रहे थे।उन्होंने 63 रनो की विस्फोटक पारी खेली थी।इसी मुकाबले में चेन्नई की पारी के दौरान केन विलियम्सन एक छक्के को बचाने के दौरान बाउंड्री लाइन पर चोटिल हुए थे।केन के दाहिने घुटने में चोट लगी थी।वो मैदान पर ही दर्द के कराह उठे थे।केन विलियम्सन की जो फोटो सामने आयी थी वो गुजरता के नजरिये से अच्छी नहीं थी। 

h

श्रीलंकाई कप्तान को मिला मौका 

ऐसे में श्रीलंका के व्हाइट बॉल कप्तान दासुन शनाका ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टी 20 अंतराष्टीय सीरीज के समय भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।शनाका ने टी 20 सीरीज के दौरान 187 की स्ट्राइक रेट और 62 की औसत से 124 रन बनाये थे।इसके अलाव भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई किर्केटर भी थे। 

दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ तीन टी 20 अंतराष्टीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में 45 रनो बेहतरीन की पारी खेली थी।इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 चौके जड़े।उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम 160 रन बनाने में सफल हुई थी।उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।वही दूसरे मैच में शनाका ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये थे।श्रीलंकाई टीम यह मैच अपने नाम करने में सफल रही।इसके आलावा भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में सनाका के बल्ले से शतक आया था।दासुन शनाका ने पहले वनडे में नाबाद 108 रन बनाये थे।