IPL 2023 : इस नए मामले से नवीन उल हक़ का बचना बेहद मुश्किल,ईडन गार्डन पर हुआ कुछ ऐसा ...

 
g

पिछले दिनों जारी इंडियन प्रीमियर लीग में हुए गंभीर विराट विवाद को एक बार ये दोनों खिलाडी ही भले ही भूल जाए,लेकिन इसी कंट्रोवर्सी में मैच फ़ीस की पचास फीसद रकम गवाने वाले लखनऊ टीम के अफगानी पेसर नवीन उल हक़ अब वह एक अलग ही मामले में फस गए है। इस मामले से निकलना उनके लिए काफी मुश्किल होगा ,क्युकी विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें यादो के इस घेरे से बिलकुल भी निकलने बही देंगे।शनिवार को भी इडेन गार्ड्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और केकेआर के बिच खेले गए मैच के दौरान यह कुछ ज़्याफ़ा ही देखने को मिला।इस दौरान न केवल जोर जोर से आती विराट विराट की आवाजों की संख्या तुलनात्मक तरीके से ज्यादा थी ,बल्कि इसकी गूंज का स्तर भी खास उचा था ,नवीन उल हक़ को एक नए झमले ने घेर लिया है। 

k

दर्शको के इस अंदाज के बाद इस अफगानिस्तानी पेसर को यह अच्छी तरह पता चल गया होगा की उन्होंने कितना विराट पंगा ले लिया। और जो शुरुआत अब कोहली के चाहने वालो ने कर दी है ,उसका सामना उन्हें भारत की जमीं पर हमेशा ही करना होगा।जब जब वह मैदान पर किसी भी बात के लिए भारतीय फेन्स की आलोचना के निशाने पर आएगे,तो उन्हें विराट सुन्ना ही होगा। also read :  RCB के खिलाफ हार से निराश हुए एडेन मर्कराम,फूटा गुस्सा,कही ये बात