IPL 2023 : रिंकू सिंह का कुछ इस अंदाज में KKR ने किया जबरदस्त स्वागत,देखे वीडियो

 
F

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांच मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।कोलकाता को जित के लिए आखिरी ओवर में 29  रनो की जरूरत थी।रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर टीम को जित दिलाये।गुजरात ने पहले बेटिंग करते हुए 205 रनो का लक्ष्य दिया।इसके जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।टीम के लिए रिंकू सिंह से 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। उन्होंने कुल छह छक्के लागए।रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है।जिस रोमांचक तरीके में रिंकू की बल्लेबाजी ने गुजरात क जबड़े से जित छीनी और आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जित दिलाने वाले बल्लेबाज रिंकू ने जिस प्र्दशन का नमूना पेश किया है।वो आईपीएल के इतिहास में जरूर याद किया जाएगा। ALSO READ : BCCI ने इंडियंस प्रीमियर लीग के लिए बड़ा फैसला, लम्बे से थी खिलाड़ियों की थी मांग

G

आईपीएल में 7 गेंदों में 40 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ के बेहद सामान्य परिवार से आते है।उनके पिता घरो में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे।परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम के खिलाडी के तोर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके है।रिंकू सिंह को कितना संघर्ष करना पड़ा है।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की उन्हें एक बार वो पोछा लगाने का काम भी मिला था। 

इतने संघर्ष के बाद अपने सपनो को मुकम्मल करने वाले इस खिलाडी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने होटल में जबरदस्त स्वागत की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही टीम बस होटल पहुंची सभी खिलाडी एक एक कर होटल में एंट्री ले रहे थे तभी टीशर्ट और फाह पेंट के साथ ही पेरो में स्लीपर पहने रिंकू सिंह ने होटल में एंट्री ली तो सभी साथी खिलाडी ने तालियों की गरगराहट से उनका स्वागत किया और फिर केक कटिंग भी रिंकू के हाथो से करवाई गयी।