आईपीएल 2023 : रोहित शर्मा में विकेट को लेकर मोहम्मद कैफ ने मचाया बवाल,जानिए पूरा मामला

आईपीएल के 54 वे मैच में मुंबई इंडियंस ने बेंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। 17 वे ओवर में ही आरसीबी का खेल खत्म हो गया।मुंबई की और से सूर्यकुमार यादव ने केवल 35 गेंद पर 83 रन बनाए जिसमे 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।इसके अलावा नेहाल बढेरा ने 34 गेंद पर 52 रन बेहतरीन पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी हुई जिसने मैच पलट कर रख दिया।सूर्य को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नबाजा गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे।वह केवल 7 रन बनाकर हसरंगा की फिरकी एलबीडबल्यू आउट हो गए।रोहित के आउट होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने बवाल कर दिया।
रोहित शर्मा को आउट दिए जाने से खफा हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर
आपको बता दे की रोहित अपने क्रीज से आगे बढ़कर की हसरंगा की गेंद को रोकने की कोशिश की,गेंद उनके पेड़ पर लगी जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की।मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया था।लेकिन rcb की और से डीआरएस लिया गया। वही थर्ड अम्पायर ने रिप्लाय देखने के बाद रोहित की एलबीडबल्यू आउट करार दे दिया।जेसे ही रोहित आउट हुए मुंबई के कप्तान हैरान रह गए और बुझे मन से पवेलिंयन की और जाने लगे।वही पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और मुनाफ पटेल डीआरएस इस फैसले ओर सवाल खड़े कर दिए। कैफ ट्वीट किया और लिखा ,'हेलो डीआरएस ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया ?? यह एलबीडब्लू कैसे हो सकता है ?also rea d: इग्लिश दिग्गज ने किया कोहली का समर्थन,पूर्व ऑफ़ स्पिनर ने कही ये बात
पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया और इस फैसले को गलत बताया। लगता है अब डीआरएस बी डीआरएस होना चाहिए। अनलकी क्या बोलती जनता ,ये आउट है या नहीं
नियम क्या कहता है
नियम यह कहता है की जब बॉल पेड़ से टकराती है और टप्पा खाने के बाद स्टंप तक पहुंचने की दुरी 3 मीटर से ज्यादा हो तो थर्ड अम्पायर नियम के तहत बल्लेबाज को नॉटआउट करार देता है।यहाँ रोहित के मामले में ऐसा लग रहा है की शर्मा जी और स्टंप के बीच 3 मीटर से ज्यादा दुरी है
मैच की बात करें तो
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और नेहाल बढेरा के अर्धशतक के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस मंगलवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर अब तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार और बढेरा के बीच 66 गेंद में 140 रन की बेहतरीन साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार वक्त पर 200 रन बनाकर जीत हासिल की ,वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 200 रनो का टारगेट दिया था ,जिसे उसे आसानी से हासिल कर लिया।
Hello DRS, yeh thoda jyada nahi ho gaya? How can this be lbw? pic.twitter.com/bAgFNevUXL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 9, 2023