IPL 2023 : स्टेडियम में कोहली कोहली चिल्ला रही जनता को नविन उल हक़ ने ऐसे दिया करारा जवाब !

इंडियन प्रीमियर मुकाबले में 1 मई को खेले गए मैच के बाद लगातार सुर्खियों में है।LSG VS RCB मैच में उनकी विराट कोहली के साथ बहस हो गयी थी।इसके बाद नवीन की कई इंस्ट्राग्राम स्टोरीज को विराट का मजाक उड़ाना बताया गया।
इसके बाद से ही विराट फैंस उसके और लखनऊ के पीछे पड़े है।नविन और लखनऊ जहा भी खेल रहे है ,वह से कोहली कोहली की आवजे आने लगती है।स्टेडियम के बाद ये चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भी हुआ।लेकिन यहाँ नविन ने क्राउड को मुँह से नहीं,अपनी गेंदों से जवाब दिया। ALSO READ : शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ प्राप्त किया बड़ा स्कोर, IPL इतिहास में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय
चेन्नई में मुंबई के खिलाफ पहले बोलोइँग करते कप्तान कुणाल ने स्पिनर्स से शुरुआत की।लेकिन जब उनके दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 16 रन पिट गए तब उन्होंने गेंद नविन उल हक़ को सोपि और नविन के हाथ में गेंद आते ही स्टेडियम कोहली कोहली के शोर से गूंज उठा।
लेकिन दूसरी गेंद पर नविन ने इस शोर को शांत कर दिया।उनकी लेंथ पर झपटे रोहित शर्मा एक्स्ट्रा कवर से ऊपर मरने के चक्कर में आयुष बडोनी को कैच थमा बैठे और अपनी दूसरी गेंद पर विकेट लेने के बाद नविन ने शांत द नाइज सेलिब्रेशन किया।इस ओवर में नविन ने नो रन देकर एक विकेट निकाला।अपने पहले दो ओवर्स में ही नविन ने मुंबई के तीन बड़े विकेट निकाल लिए और फिर अपने आख्रिरी ओवर में उन्होंने तिलक वर्मा को भी आउट किया।