IPL 2023 : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज,धर्मशाला मैदान में 10 साल बाद आमने समाने होगी दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लीग स्टेज का 64 वा मुकाबला खेला जाएगा।धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।दोनों टीमें 10 साल बाद धर्मशाला मैदान पर सामने समाने होगी। इससे पहले साल 2013 में दोनों टीमें यहाँ भिड़ी थी।तब पंजाब को सात रन से जित मिली थी।उस समय पंजाब को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है।
वेदर कंडीशन
बुधवार 17 मई को धर्मशाला का मौसम साफ रहेगा।इस दिन का टेम्प्रेचर 36 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।आशिंक तरीके से बदल छाए रहेंगे,लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।
पंजाब से 12 में से 6 मुकाबले जीते
पंजाब ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले है।जिनमे उसे छह में जित और इतने ही मैचों में हार मिली।टीम के पास 12 पॉइंट्स है।दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाडी लियाम लिविंगस्टोन,सेम कारण,सिकंदर रजा और नाथन एलिस हो सकते है।इसके अलावा शिखर ,अर्शदीप सिंह,प्रभसिमरण सिंह जैसे खिलाडी जबरदस्त प्र्दशन कर रहे है। ALSO READ : लखनऊ-मुंबई मैच के मोमेंट्स : दूसरे ओवर में डेविड ने टपकाया हुड्डा का कैच, बिश्नोई ने रोहित का कैच पकड़ा और चोटिल हुए
दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले है।इनमे उसे केवल चार में जीत और आठ मैचों में हार मिली।टीम दस टीमों की पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ सबसे निचे है। पंजाब के खिलाफ 4 विदेशी खिलाडी डेविड वॉर्नर,फिलिप सॉल्ट,मिचेल मार्श और राइली रूसो हो सकते है।इनके अलावा इशांत शर्मा,अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाडी अच्छा प्र्दशन कार रहे है।