IPL 2023 : राशिद खान ने बल्ले से तूफान मचाकर रोहित शर्मा की टीम मुंबई का कर दिया नुकसान,छक्के चोके लगाकर जीता दिल

 
f

इंडियन प्रीमिर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच मैच खेला गया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की 27 रनो से जीत मिली लेकिन गुजरात के राशिद खान ने मैच में कुछ ऐसा किया जिसमे मुंबई इंडियंस को बड़ा नुकसान हो गया है।मैच में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 103 रनो की बेहतरीन पारी खेली।अपनी पारी में सूर्य ने 11 चोके और 6 छक्के लगाए।सूर्यकुमार यादव पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 218 रन बना लिया थे।गुजरात की टीम बल्लेबाजी करते समय एक समय उसके 7 विकेट 100 रन पर केवल 12 ओवर में गिर गए थे।यहाँ से मैच मुंबई आसानी से जीतती दिखाई दे रही थी।मुंबई के लिए प्लेऑफ में टॉप 4 में बने रहने के लिए मैच को बड़े अंतर् से जितना था।अगर मुंबई की टीम यह मैच 50 या उससे ज्यादा रनो के अंतर् से जितने में सफल रहती तो नेट रन नेट पॉजिटिव में हो जाता लेकिन राशिद खान ने मुंबई की जारी उम्मीद को तोड़कर रख दिया। 

k

राशिद ने दिया मुंबई को झटका 

राशिद ने मैच में अपनी बल्लेबाजी से भी तूफानी पारी खेली और 32 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद रहे।अपनी पारी में राशिद ने 10 छक्के लगाए और साथ ही 3 चोके लगाए।राशिद करामाती खान ने 246.88 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया।राशिद की तूफानी पारी के दम गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बना सकी।राशिद के कारण ही मुंबई अभी भी माईनस रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। 

मुंबई के साथ निकला मौका 

mi 14 अंको के साथ तीसरे नम्बर पर काबिज है,चुकी आगे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए नेट रन रेट का बड़ा किरदार है।गुजरात के खिलाफ मुंबई के पास अपनी रन रेट को + में करने का अच्छा मौका था लेकिन राशिद ने उसकी न उम्म्मीद पर पर फेर दिया।मैच जितने के बाद भी मि की एनआरआर _0.117 ही रह गयी है। also read : आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला CSK VS KKR ,इस मैच को जीतते ही चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी

h