IPL 2023 : RCB ने SRH को 8 विकेट से हराया,विराट कोहली के शतक बाद दिया बयान,कही ये बात ...

 
j

इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया है।इस मुकाबले में बेंगलोर ने 8 विकेट से जबरदस्त जित दर्ज की।टॉस जीतकर बेंगलोर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो काफी सही साबित हुआ।पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये।इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीसी की तरफ से विराट कोहली और कप्तान फाफ डु लेसी ने पहले विकेट के लिए शतकीय पारी खेली। RCB ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहाँ हेनरिक क्लासेन के शतक पर पानी फेरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की एकतरफा जित के साथ प्ले ऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीद को जिन्दा रखा। also read : आज शाम KKR VS LSG के बीच नहीं खेला जाएगा मैच, जानिए कारण......??

h

जीत के बाद विराट कोहली ने कहा - 
'जित के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच विराट कोहली ने कहा ,मैच के कंडीशन को देखते हुए यह काफी खास है है।सोचा सरह को बहुत अच्छा स्कोर मिला है।गेंद गृप में भी रही है। हम एक अच्छी ठोस शुरुआत चाहते थे। 172/0 होने की उम्मीद नहीं थी।लेकिन इस सीजन के फाफ और मेने कितना अच्छा खेला है।फाफ एक लग स्तर पर रहे है।मेरे पास कुछ शांत खेल है । 

जिस तरह नेट में हिट कर रहा था वह पिछले 2-3 मैचों के बीच में नहीं आ रहा था।एक प्रभाव बनाना चाहता था और मेरा इरादा पहली गेंद से गेंदबाजों के पीछे जाने का था।कुछ ऐसा जो मेने पुरे सीजन में किया है।में अपने खेल को सही समय पर उठाना चाहता था।पिछले रिकॉर्ड को कभी नहीं देखे। 

g

यह मेरा छठा आईपीएल शतक है। में कभी कभी अपने आप को प्रर्याप्त श्रेय नहीं देता क्युकी में पहले से ही अपने आप को बहुत अधिक तनाव में दाल देता हु।बाहर तनाव में डाल देता हु।बाहर कोई क्या कहता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह उनकी राय है।जब आप खुद उस स्तथी में होते है तो आप जानते है की क्रिकेट के मैच कैसे जीते जाते है।मेने लंबे समय से किया है।ऐसा नहीं है की जब में खेलता हु तो में अपनी टीम के लिए मैच नहीं जीतता।