IPL 2023 : RR ने KKR को 9 विकेट से हराया,यशस्वी ने 2 छक्के लगाकर शुरू की पारी,हेटमेर का जबरदस्त जम्पिंग कैच

 
H

इंडियन प्रीमियर लीग के 56 वे मुकाबले में गुरुवार को ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में राजश्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट्स राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बेटिंग करने उत्तरी ककर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये थे।राजस्थान ने यशस्वी के नॉटआउट 90 रन की बदौलत 13.1 में ही जीत हासिल कर ली। 

मलिंगा ने बजे ईडन गार्डन स्टेडियम की घंटी 

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के फ़ास्ट बॉलिंग कोच मलिंगा ने ऐतिहासिक घंटी बजाई। घंटी बजने के बाद मैच शुरू हुआ।मलिंगा आईपीएल लीजेंड है,मुंबई इंडियंस से खेलते हुए टुर्नाम्नेट के 122 मैचों में उनके नाम 170 विकेट लिए। ALSO RAED : रोहित शर्मा में विकेट को लेकर मोहम्मद कैफ ने मचाया बवाल,जानिए पूरा मामला

G

यशस्वी ने दो छक्के लगाकर शुरू की पारी 

150 रन के टारगेट का पीछा करने उत्तरी राजस्थान के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने पारी की शुरुआती दो गेंदों पर ही 2 लंबे लम्बे छक्के लगा दिए।कोलकाता के कप्तान नितीश रणा जल्दी विकेट निकालने के लिए पहले ही ओवर में गेंदबाजी करने आ गए थे।जायसवाल ने उन्हें पहली गेंद से टारगेट किया।ओवर में 3 चौके लगाए और पहले ही ओवर में 26 रन बटोर लिए। 

शिमरॉन हेटमेर का जबरदस्त जम्पिंग कैच 

मैच की पहली पारी में शिमरोन हेटमेर ने जबरदस्त जम्पिंग कैच लिया।कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी बूल बोल्ट ने लेग स्टम्प पर फुलर लेथ फेकि।जेसन रॉय ने डीप स्केवयर लेग पर फ्लिप किया।बाउंड्री के पास खड़े शिमरोन हेटमेर दौड़ते हुए बॉल के पास आये और जम्प करते हुए जबरदस्त कैच कर लिया।