IPL 2023 : SRH के गेंदबाज ने सहवाग के भतीजे को दिया धोखा,कैच पकड़ने के बाद भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज

 
G

आईपीएल 2023 में एक रोमांच मुकाबला खेला गया है।यह मुकाबला बेंगलुरु के चित्रस्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच खेला गया।यह दोनों टाइम आमने समाने रही।बेंगलुरु के कप्तान फाफ दू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने समाने है।बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ALSO READ : इन दोनों प्लेयर को टीम में जल्दी किया जाए शामिल, नहीं तो हो सकता है नुकसान,हरभजन सिंह ने की अपील

G

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के बदौलत 185 रन बनाए। 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की शुरुआत जबरदस्त रही।इसी बीच RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मयंक डगर ने बाउंड्री पर हैरत अग्रेज कैच कर लिया।लेकिन अंपायर ने फिर भी उन्हें आउट नहीं दिया। 

G

यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पारी के 9 वे ओवर में गेंदबाजी कर रहे नितीश रेड्डी।पांचवी गेंद नितीश ने शार्ट फेकि जिसे फाफ ने लॉन्ग बाउंड्री के पास छक्के के लिए खेल दिया।बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डगर ने जबरदस्त डाइव मारते हुए कैच लपक लिया।लेकिन अंपायर ने कैच के लिए रिप्पले देखते उसमे गेंद की हाइट ज्यादा थी।इसी वजह से गेंद को नो बॉल करार दिया गया और फाफ को जीवनदान मिल गया।यह वीडयो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।