IPL 2023 : रश्मिका मंधाना का डांस देखकर खुद को नहीं रोक पाए सुनील गावस्कर, कुर्सी पर बैठे बठे झूमने लगे

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में जहां फैन्स सिंगर अरजीत सिंह के गानों पर झूमते हुए नजर आए तो वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना और रश्मिका मंधाना ने अपने डांस से फैन्स के दिलो को जीत लिया है। खासतौर से रश्मिका मंधाना ने जिस अंदाज में नाटू नाटू गाने पर अपना अंदाज दिखाया उसने फैन्स को अपनी दीवाना बना दिया। इसके अलावा तमन्ना और रश्मिका मंधाना ने फिल्म पुष्पा-द राइज के हिट गाने 'ऊ अंतवा मावा ऊ ऊ अंतवा' पर डांस कर महफिल ही लूट ली। यही नहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी रश्मिका मंधाना के डांस को देखकर खुद को रोक नहीं पाए है। वह कुर्सी पर बैठकर झूमने लगते है। सुनील गावस्कर का यह वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है।
वही, आईपीएल के पहले मैच की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया। सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में उसकी तीसरी जीत है
Rashmika.. You.. literally Killed it Rey 🔥@iamRashmika #RashmikaMandannapic.twitter.com/fFujhWzdbd
— Roвιɴ Roвerт (@PeaceBrwVJ) March 31, 2023
सुपरकिंग्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (50 गेंद में 92 रन, 9 छक्के, चार चौके) के अर्धशतक से सात विकेट पर 178 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए also read : GT vs CSK : 23 साल के इस गेंदबाज ने पहले मैच में मचाया हड़कंप, ऐसा करने वालो में अपने देश का पहला खिलाड़ी