IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव को अंपायर को नहीं दिया 1 रन,आकाश चोपड़ा ने इस नियम पर उठाए सवाल

 
g

इंडियन प्रीमयर लीग में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरता टाइटंस ने जित हासिल की है। वही अभिनव मनहोर और डेविड मिलर के बिच 35 गेंद में 71 रन साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद नूर अहमद और रशीद खान की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्र्दशन से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इस मैच में सूर्यकुमार यादव 12 गेंद पर 23 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर गेंदबाज के द्वारा कैच कर लिए गए।मैच में सूर्य का जलवा देखने को नहीं मिला लेकिन उनकी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़ा कर दिया। 

आपको बता दे की 12 वे ओवर में रशीद खान की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पेड़ पर लगी,ऐसे में गेंदबाज ने आउट की अपील की,जिसपर अम्पायर ने आउट दे दया।तब सूर्य एक रन लेने के लिए भाग खड़े हुए थे.जैसे ही अंपायर ने उन्हें आउट दिया ,वैसे ही सूर्यकुमार ने डीआरएस ले लिया।तब थर्ड अम्पायर ने पाया क शॉट मारने के कर्म में गेंद उनके बल्ले पर लग गयी थी। जिसके कारण सूर्य आउट होने से बच गए लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना छोर बदल कर एक रन ले लिया था।लेकिन सूर्य को यह एक रन नहीं मिला। 

g

तब पूर्व कमेंटेटर और आकाश चोपड़ा ने आईसीसी के इस नियम को लेकर सवाल खड़े कर दिए।आकाश ने ट्वीट किया और लिखा ,स्काई को यहाँ एक रन वंचित कर दिया गया क्युकी गेंद के बल्ले से टकराने पर अंपायर ने उसे आउट दे दिया था ..हो सकता है की खेल के परिणाम पर इसका कोई प्रभाव नहीं को लेकिन किसी और दिन ..इसका असर परिणाम पर पड़ेगा। ऐसी गलती का सुधारा जाना चाहिए।आकाश के इस ट्वीट के बाद सोशल मिडिया पर फैंस लगातार इसपर रिएक्ट करने लगे है। कई लोगो ने इस नियम को बदलने का समर्थन किया है तो की ने इसे सही करार दिया है। 

इस मैच के बात करे तो में ऑफ़ द मैच मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन की बेहतरीन पारी में तीन चोक और तीन छक्के लगाए। वही मिलर ने 22 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाये।आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 20 रन का योगदान दिया।गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 34 गेंद में 56 रन की पारी खेली।