IPL 2023 : चेपक में यहाँ फसा सूर्यकुमार का पेच,बना सूर्यकुमार यादव के लिए चेलेंज

इंडियन प्रीमिर लीग में मुंबई इंडियंस को अगर आगे बढ़ना है तो सूर्यकुमार यादव को बहुत जरुरी किरदार निभाना होगा। यह देखते हुए की कप्तान रोहित शर्मा अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से खासे दूर है।सूर्यकुमार अभी तक के सफर में मुंबई के लिए 42.58 के औसत के साथ 511 रन बनाकर उसके तीसरे सर्वश्रेस्ठ बल्लेबाज रहे है लेकिन भाग्य के सहारे प्ले ऑफ़ में पहुंची मुंबई के लिए यादव का एक अलग ही टेस्ट होगा।यह टेस्ट नॉकऑउट के लिहाज से नहीं ,बल्कि चेपक या एमए चिंदबरम स्टेडियम में उनके रिकॉर्ड के साथ भी जुड़ा है। also read शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ प्राप्त किया बड़ा स्कोर, IPL इतिहास में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय
मुंबई के मैच जब जब घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में हुए है तो यादव के बल्ले ने आग निकाली है ,लेकिन जब मैच चेन्नई में होता है तो यही आगे बुझ सी जाती है।सूर्यकुमार का टी 20 करियर स्ट्रा रेट 150 से ऊपर का है ,एल्कीन चेपक स्टेडियम में यह 127 का है और आईपीएल में बात करे तो इसकी वजह बन गए है।लखनऊ में लेग सपनेर रवि बिक्षोी ,जो कम से कम इस आतिशी बल्लेबाज के खिलाफ तो अपनी टीम के टंपकार्ड में तब्दील हो गए है।
रवि बिक्षोी ने जारी सस्करण में सूर्यकुमार यादव को तीन बार आउट किया है।इतनी ही बार विक्षोी ने ईशान किशन को भी आउट किया है। जहा ईशान ने विश्नोई के खिलाफ 21 गेंदों पर 21 रन बनाये है ,तो सूर्यकुमार ने थोड़ा बेहतर करते हुए 25 गेंदों पर 29 रन बनाये है \