IPL 2023 : गौतम गंभीर की टीम पर फूटा दर्शको का गुस्सा,अंपायर को इस कारण रुकवाना पड़ा मैच

इंडियन प्रीमिर लीग के दौरान लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर को लेकर काफी विवाद हो चुके है।विराट कोहली के साथ हुई बहस के बाद अब नया बखेड़ा हो गया है।शनिवार 13 मई को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने रोमांचक जीत हासिल की लेकिन यहाँ भी ड्रामा हो गया।मैच के दौरान एक नो बॉल विवाद पर दर्शक भड़क गए और मैच तक रुकवाना पड़ा। also read : दोनों टीमों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला, जानिए फैंटेसी-11 के टॉप प्लेयर्स के बारे में
1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में जो बबल हुआ था उसके बाद गौतम गंभीर की टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स बच कर चलना चाहती है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा शनिवार 13 मई को टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर खेलने उत्तरी।राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दर्शको को टीवी अम्पायर द्वारा एक नो बॉल पर फैसला मंजूर नहीं हुआ। गुस्सा इतना बढ़ा की विरोधी टीम के डग आउट पर दर्शको द्वारा नट बोल्ट फेकने की बात समाने आई।
लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान 10 वे ओवर में काफी बबाल हुआ।मामला लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान के नो बॉल को लेकर हुआ। जिनके समाने अब्दुल समद बेटिंग कर रहे थे।रिव्यू में टीवी अम्पायर ने गेंद को नो बॉल नहीं करार देते हुए फ्री हिट भी नकार दी।इस फसले के बाद होम टीम के समर्थक नाराज हो गए की लखनऊ टीम के डगआउट पर कथित तोर पर कुछ फेका।
ESPN के अनुसार मैच के दौरान हुए नो बॉल विवाद के बाद लखनऊ के डग आउट पर किसी ने नट बोल्ट फेका था ,इस घटना के बाद मैच को रोका गया।लखनऊ के डकआउट में दौड़ते हुए आए।मैच रोके जाने के समय जिम्बाबे के पूर्व विकेटकीप बल्लेबाज और लखनऊ कोचिंग टीम का हिस्सा एंडी फ्लावर गुस्से में दिखाई दिए।अंपायर के उन्होंने उनको कुछ मारने की शिकायत की।