IPL 2023 : तिलक वर्मा का ये हेलीकॉप्टर शॉट हुआ वायरल,अब छा गए तिलक वर्मा,VIDEO

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को एम् .चित्रस्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में बीस साल के तिलक वर्मा ने परेशानी के समय जबरदस्त पारी खेली और टीम को संभाला।तिलक वर्मा ने बेहतरीन पर खेलकर सेलेक्टरों को मेसेज दे दिया की एक और भविष्य का सुपरस्टार बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए तैयार है।आरबीसी से न्योता पाकर पहले बेटिंग करने उत्तरी मुंबई इंडियंस के सुपर स्टार रोहित शर्मा 1,ईशान किशन 10 और ग्रीन 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।तो मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन हो गया।जब मुंबई इंडियंस पर काले अंधरे बादल छा गए थे ,तो यही से तिलक वर्मा 84 रनो की नवाद पारी खेली और टीम को सभाला।जिसने मुंबई के मैनेजमेंट के साथ उसके करोडो चाहने  वालो को बाग बाग कर दिया। 

g

इस मुकाबले में विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा के एक से बढ़कर एक शॉट देखने को मिले ,लेकिन पारी की आखरी गेंद पर जैसा हेलीकप्टर शॉट उन्होंने खेला ,उसने दिग्गजों सहित फैंस को उनकी सीट से खड़ा कर दिया।तिलक वर्मा का यह शॉट काफी वायरल हो रहा है और प्रशसक इसे बार बार देख रहे है। इतना ही नहीं फैंस बाते कर रहे है की एमएस धोनी के बाद ऐसा लेफ्टि बल्लेबाज मिल गया है जिसमे अभी से ही हेलीकॉप्टर शॉट पर मास्टरी हासिल कर ली।