IPL 2023 : 'धोनी की इस रणनीति ने लूटी महफ़िल' इस खिलाडी पर भरोसा कर माहि ने बदला मैच

 
G

धोनी के बारे में कई पूर्व क्रिकेटर यह मानते है की कप्तान के रूप में सबसे बड़ी रणनीतिकार है और वह अपने खिलाडी पर इस कदर भरोसा करते है की खिलाडी खुद परफॉर्म करने लग जाते है। धोनी एक ऐसे कप्तान है जो खिलाडी को बनाते है।आपको बता दे सीएसके और  राजस्थान रॉयल्स के मैच में देखने को मिला।भले ही सीएएसको को राजस्थान के खिलाफ मैच में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में धोनी छाए रहे। एक और यहाँ माहि ने अपनी कप्तान से फैंस के दिल जित लिया तो वही बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 17 गेंद पर नाबाद 32 रन की बेहतरीन पारी खेली।यह देख फैंस को झूमने का मौका दिया।अपनी 32 रन की पारी में एम् इस दोनी ने 3 छक्के और 1 चौका लगाने में सफल रहे।माहि ने 188.24 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया।आखिरी गेंद पर धोनी जित के लिए बचे 5 रन बना पाने में नाकाम रहे और सीएसके को आखिर में हार का सामना करना पड़ा।हार के बाद भी धोनी सोशल मिडिया पर वायरल है। 

आपको बता दे की सीएसके के फील्डिंग के समय मोईन अली का दिन खराब था।उनसे दो कैच छूटे और एक गलत थ्रो फेंका ,जिससे यह खिलाडी पुर तरह से निराश था।मोईन अली पहले देवदत्त पदिककल का मैच छोड़ा तो वही अशिवन का भी कैच उस समय छोड़ा जब इस किर्केटर ने अपना खाता भी नहीं खोला है।अगर अशिवन आउट होते होते तो लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट मिलते और हैट्रिक का भी चांस बन जाता है।लेकिन किस्मत मोईन अली के साथ नहीं थी ALSO READ : क्या लियाम लिविंग्स्टोन मैदान में करेंगे वापसी, कप्तान शिखर धवन ने खुद दी जानकारी

H

इतना सबकुछ होने के बाद भी धोनी ने अपने इस ऑलराउंडर पर भरोसा बनाए रखा ,जिसका परिणाम यह रहा की इग्लेंड के ऑलराउंडर ने खतनाक दिख रहे जोस बटलर को उस समय बोल्ड किया जब राजस्थान की टीम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश कर रही थी।अली ने 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए।लेकिन बेटिंग करते हुए मोईन कुछ खास नहीं कर पाए। वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।