IPL 2023 : मैच के बाद उलझने पर विराट कोहली,गौतम गंभीर और नावेल उल-हक को चुकानी होगी सजा के रूप में इतनी मोटी रकम

 
G

सड़क से लेकर खास तक और पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।वही हर किसी की जुवा इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ के इकना स्टेडियम में सुपर जॉयंट्स और आरसीबी के बिच खेला गया मुकाबला सुर्खियों में बना हुआ है।लेकिन गलत कारण को लेकर ! ज्यादातर फैंस सुबह उठते ही एक दूसरे के साथ उनकी फोटोज को लेकर चर्चा कर रहे है,तो निक्षित उप से क्रिकेट के लिए यश तो बिलकुल भी लेकर आयी।फोटोज युवा अफगानी नावेन उल हक की नॉन स्ट्राइक चोर पर विराट को घूरते हुए ,तो विराट को अमित मिश्रा को ऊगली दिखाकर बात करते हुए मैच के बाद नावेन और विराट के बिच हाथ मिलाने को लेकर दिखी।वही पुरुस्कार विवरण समारोह से पहले गंभीर और कोहली के आमने -सामने की फोटोज अलग अलग कयास,अलग अलग नजरिया है।लेकिन बीसीसीआई के दंड ने साफ कर दिया है की कहा कौन गलत है। 

मैच के बाद मैच रेफरी के समक्ष हुई सुनवाई के बाद कोड ऑफ कंडक्ड के तहत सभी पक्षों को उनके हिस्से की सजा सुना दी गयी है।मैच रेफरी ने जहा विराट और गौतम गंभीर पर उनकी कुल मैच फ़ीस का सो फीसदी जुर्माना लगाया है,तो वही नावेल उल हक की जेब पर भी 50 प्रतिशत मैच फ़ीस की मार पड़ी।वही कुछ का मानना है की यह अफगानी पेसर और कड़ी सजा पाने का हकदार है। 

G

आईपीएल द्वारा जारी बयान के मुताबित गंभीर और विराट दोनों को ही ओवर सहिंता 2.21 के उल्ल्घन का दोषी पाया गया है।सुनवाई में दोनों ने ही अपने दोष को स्वीकार कर लिया।ऐसे में उन पर कुल मैच को सो प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है,जबकि नावेन पर फ़ीस का पचास फीसदी जुर्मना लगा है।इस सजा के बाद कोहली को जुर्माने के रूप में लगभग करोड़ और सात लाख रूपये ,गौतम गंभीर पच्चीस लाख और नावेन को सजा के तोर पर 1.79 लाख रूपये देने होंगे।