IPL 2023 : आखिर क्यों माइकल वॉन ने विराट कोहली पर क्यों उठाई ऊगली,जानिए इसकी वजह

आरसीबी का इंडियन प्रीमियर लीग जैसा भी समय चल रहा हो,लेकिन एक दो मैच को छोड़ दे,तो उसके कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली का बल्ला शुरुआत से ही जमकर चला है।विराट टुर्नाम्नेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक बने हुए है।कोहली ने 8 मैच खेले है जिसमे तीन सो से ज्यादा रन बनाये है।लेकिन इसके बाद भी वह कुछ दिग्गजो के निशाने पर आ गए है।कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ 37 गेंदों पर 54 रन बनाए,लेकिन इग्लेंड के पूर्व कप्तान माइकल वो ने उन पर ऊगली उठा दी है।
माइकल वो बातचीत करते हुए कहा की विराट स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा बाउंड्री लगाने का इरादा नहीं रख रहे है।वैसे यह तो साफ ही है की कोहली को पेसर ज्यादा पसंद आते है और इसमें कोई छिपी बात नहीं है।इस साल आईपीएल में स्पिनरों के खिलाफ कोहली का स्ट्रा रेट 113.76 का रहा है। जबकि 8 मैचों में उनका सम्रग स्ट्रा रेट 143.57 का है।
पूर्व कप्तान का कहना है की स्पिनरों के खिलाफ स्ट्रा रेट कम होने के कारण अधिकतर टाइम उनके खिलाफ स्पिनरों से ओवर करने जा रही है। मेरे ख्याल से स्पिनरों के खिलाफ उनका स्ट्रा रेट 107 का है।ऐसे में अधिकतर टीम उनके खिलाफ स्पिनरों का इस्तेमाल करेगी और मिड विकेट की दिशा में तीन फील्डरों की तैनाती कार दी जाएगी।माइकल वॉन यह कहने से नहीं चुके की कोहली को स्पिनरों के खिलाफ और ज्यादा बाउंड्री लगाने की और देखना चाहिए जो नहीं हो रहा है।
वॉन का आगे कहना है की मुझे लगता है पावर प्ले खत्म होने के बाद उनका माइड सेट कुछ ऐसा रहता है की पिच पर 18 वे ओवर तक टिका जाए।मुझे नहीं लगता है बाउंड्रीयो के बारे में ज्यादा सोच रहे है।वह बाउंड्री लगा सकते है क्युकी उनके पास ताकत,टाइमिंग है। वह चौके आसानी से लगा सकते है और छक्के भी।वॉन का कहना है की आरबीसी बड़ा स्कोर बनाने के लिए मिडल ऑर्डरम में केमियो पारी पर भरोसा नहीं कर सकते।