KKR VS CSK : रहाणे ने तोडा धोनी का रिकॉर्ड,क्या माहि रिटायर होने से पहले तोड़ पाएगे यह रिकॉर्ड

 
h

पूरा क्रिकेट जगह अजिंक्य रहाणे को लेकर बस एक बात कर रहा है।सुर्खिया जोर शोर से ,हसी मजाक में यही हो रही है किआखिर रहाणे ने ऐसा क्या खा लिया,जो वह एकदम से इतने तूफानी हो गए है।इंडियन प्रीमियर लीग में संडे की रात ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है।लगातार चोक - छक्के लगाते हुए केकेआर के बॉलर की जमकर सुतली  खोलते हुए रहाणे ने 29 गेंदों पर छह चोक और पांच छक्कों की बरसात करते हुए 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पर में रहाणे चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में कप्तान धोनी को भी पीछे छोड़ चुके है। अब वह टीम के लिए यह कारनामा करने वाले सयुक्त तरीके से दूसरे नम्बर के बल्लेबाज बन गए है। also  read : आज शाम हैदराबाद में दोनों टीमों में हेड टू हेड कड़ी टक्कर, जानिए क्या रहेगी पिच कंडीशन और प्लेइंग इलेवन

h

चेन्नई के लिए सबसे तेज पचास जड़ने वाले ,तो सुरेश रैना का नाम सबसे ऊपर आता है ,रैना ने साल 2014 में मुंबई में पंजाब के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। अब रैना के नाद रहाणे ने 19 गेंदों पर कारनामा करते हुए मोईन अली के साथ सयुक्त तरीके से दूसरे पायदान कर ली है।मोईन ने पिछले साल ही मुंबई में राजस्थान के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। 

चेन्नई के बाकि बल्लेबाजी में इस मामले में धोनी तीसरे नंबर पर है।धोनी के साथ दो और बल्लेबाज है ,जो उनके साथ आयुक्त रूप से तीसरी पायदान पर है।इनमे एक अंबाती रायडू है।तो वही एक और बल्लेबाज शिवम दुबे भी है ,जिन्होंने केकेआर के खिलाफ संडे को धोनी की बराबरी की है। शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर पचास रन बनाये ,जो आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के किसी बल्लेबाज का सयुक्त तरीके से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।