KKR VS PBKS : बल्ले से हुआ फ्लॉप तो टीम ने किया बाहर,अब IPL 2023 में आते ही इस मुकाबले में की जबरदस्त वापसी

 
GG

पंजाब के मोहाली के आईएस ब्रिंदा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच IPL 2023 के दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे।पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे ने अर्धशतकीय पारी खेली तो शिखर धवन ने 40 रन बनाए।पंजाब किंग्स की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही थी और टीम क 23 रनो के स्कोप पर ही पहला झटका लग गया था।लेकिन इसके बाद राजपक्षे और धवन के बिच दूसरे विकेट के लिए 86 रनो की साझेदारी हुई और टीम ने 11 वे ओवर से पहले ही 100 रन पुरे किये। इन दोनों परियो के दम पर ही टीम कोलकाता को 192 रनो का टारगेट देने में सफल हुई। ALSO READ : आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह धोनी को देख इमोशनल हुए,छुए माहि के पैर

G

भानुका राजपक्षे की शानदार वापसी 

भानुका राजपक्षे ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की है।राजपक्षे बाईट एक साल से खराब फॉर्म का सामना कर रहे है।उन्हें अपनी खराब फॉर्म के कारण श्रीलंकाई टीम से बाहर तक होना पड़ा।वही कोलकाता के खिलाफ उनका आज का स्कोरर टी 20 की बीती 23 परियो का सर्वोचत व्यक्तिगत स्कोर है।भानुका राजपक्ष ने अपनी इस पारी के दौरान टी 20 फॉर्म में वापसी तो की है,साथ ही कोलकाता के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन् का आईपीएल का रिकॉर्ड भी खराब कर दिया।भानुका राजपक्षे ने इस मुकाबले में सुनील नरेन को अपना निशाना बनाया। नरेन ने चौथे ओवर में सुनील नरेन को दो चौका और छक्का लगाया । 

आईपीएल 2022 में सुनील नरेन ने पुरे सीजन के एक भी मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवरों में 40 रन नहीं खर्चे थे।लेकिन इस सीजन के शुरुआत के मैच में उन्होंने 40 रन दिए। इसके साथ ही आईपीएल 2020 केबाद से यह सिर्फ तीसरा मौका है जब नरेन की किसी मुकाबले में इतनी पिटाई हुई हो और उन्होंने 40 रन या उससे ज्यादा रन खर्चे हो।