KKR vs RCB : 'LORD' शार्दुल'' ने अपने बल्ले से RCB के गेंदबाजों को जमकर दौड़ाया, वीडियो वायरल

RCB V/S KKR के बीच में खेले गए IPL 2023 के मुकाबले में नंबर 9 पर KKR के फैंस के लिए काफी अच्छा मौका साबित हुआ है। इस स्टेडियम में खुद किंग खान मौजूद रहे है ओर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है। वहीं इस मैदान में लार्ड शार्दुल ठाकुर भी मौजूद रहे है जिन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत KKR को एक अच्छे स्कोर तक पहुचाने में भी मेहनत की है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लेने वाली आरसीबी के लिए ये फैसला सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा था, जब केकेआर की आधी टीम 89 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। केकेआर के लिए ओपनिंग करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपने जोड़ीदार वेंकटेश अय्यर के मात्र 3 रन पर आउट हो जाने के बाद सैयम के साथ खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक बनाया।
Still in awe of this... 🥰pic.twitter.com/amSg9sZdvU
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
Still in awe of this... 🥰pic.twitter.com/amSg9sZdvU
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
वहीं दूसरी तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे जिसमे एक समय तो ऐसा लगा कि KKR की टीम 150 का आकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी। KKR के लिए रिंकू सिंह और लार्ड शार्दुल ने मोर्चा संभाला और दोनों ही बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 204 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। इस दौरान रिंकू, हर्षल पटेल कि गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे लपके गए और अपने आईपीएल करियर के पहले अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए।
𝘖𝘩 𝘮𝘺 𝘓𝘰𝘳𝘥! 🙌😍@imShard #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/Uc3Bv2EmO6
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
जानिए कैसी रही लार्ड शार्दुल की बल्लेबाजी
शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 234.48 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 68 रनो की पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इसके साथ ही शार्दुल ने गेंदबाजी के दौरान भी ब्रेसवेल को आउट कर एक विकेट हासिल किया और प्लेयर ऑफ थे मैच बने। also read : IPL 2023 : यह रही उन खिलाड़ियों की लिस्ट, जिन्हे आईपीएल ने बनाया रातों-रात करोड़पति